SatishNigam
Part of Article - SatishNigam
नाम : सतीश निगम
पद : पूर्व विधायक (समाजवादी पार्टी) कल्याणपुर विधान सभा
नवप्रवर्तक कोड : 71182851
परिचय अपनी जड़ों से पूर्णत जुड़े एवं सादे अंदाज से राजनैतिक क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले सतीश निगम जी कल्याणपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रह चुके हैं. सामाजिक क्षेत्र में कुछ बेहतर करने की आकांशा उन्हें राजनीति के मैदान में लेकर आई और तभी से वें समाजवादी पार्टी से जुड़कर समाज और देश के विकास में अपनी भूमिका का वहन कर रहे हैं. पीपीएन कॉलेज से स्कोलर रहे सतीश जी ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है तथा वें एलएलबी भी कर चुके हैं. उन्होंने केमिस्ट्री विषय से एमएससी भी परिपूर्ण की है. राजनैतिक अगुवाई के कारणसमाज की बेहतरी के उद्देश्य को यथार्थ करने के लिए एवं देश प्रेम की भावना को फलीभूत होते देखने के लिए सतीश जी ने राजनीति के क्षेत्र में पदार्पण किया. अपने पार्षद के कार्यकाल के दौरान उन्होंने जमीने रूप से आम लोगों की पीड़ा को महसूस किया, जिससे उन्हें राजनीति में बने रहने और सतत कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलती रही. इस प्रेरणा के फलस्वरूप ही उन्होंने कल्याणपुर से चुनाव लड़कर विधायक का पद प्रा...